NCPCR on Madrasa: मदरसों में बच्चों की (Madrasa Education) पढ़ाई को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) यानि एनसीपीसीआर ने इसकी पढ़ाई को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इस मामले में उसके ओर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कई तर्क दिए गए हैं जिनमें कहा गया है कि मदरसे के बच्चों की शिक्षा को कमतर बताया है साथ ही इसको अच्छी शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश को चुनौती दी गई है
#MadarsaEducationControversy #SuperemeCourt #NCPCR #DarulUloomDeoband #AllahabadHighCourt #NCPCRonMadrasa